रांची, अगस्त 1 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक सीधी नियुक्ति परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जेपीएससी ने जारी कर दिया। कुल 57 नए चिकित्सकों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इस पद पर नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा बीते 22 से 25 मई तक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था। जेपीएससी ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर कुल 110 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए जनवरी-2022 में आवेदन मंगाए थे। इस तरह 53 पद रिक्त रह गए। जेपीएससी ने कुल 19 विभागों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था। आर्थोपेडिक्स, एफएमटी तथा सर्जरी में ही सभी पद भरे। शेष 16 विभागों में कुछ-न-कुछ पद रिक्त रह गया। सबसे अधिक छह पद टीबी-चेस्ट विभाग में खाली रहे हैं। विभिन्न विभागों में जो पद रिक्त रह गए ह...