जामताड़ा, नवम्बर 8 -- चिकित्सा प्रभारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करमाटांड़, प्रतिनिधि।करमाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर निलेश कुमार ने निरीक्षण किया। आगामी 10 से 12 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्था मसूरी से प्रशिक्षण हेतु दो आईपीएस, दो आईएफएस एवं दो आईएफएस कुल छह पदाधिकारी की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा और कई विभागों संचालित योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। डॉ निलेश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र मेरा खेत कचरा की साफ सफाई शौचालय की सफाई करने को कहा। इसके अलावा दवाई सूचना बोर्ड को संधारित तरीके से रखने को कहा गया इसके अलावा पणजी रजिस्टर इंस्ट्रूमेंट स्ट्रक्चर लेबर रूम की साफ सफाई करने को कहा गया। निरीक्षण कार्यक्रम के दिन सभी सा समय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे को कहा गया। ...