बरेली, जुलाई 15 -- शाही, संवाददाता। फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने अवैध अस्पताल चलाने वालों मुकदमा दर्ज कराने को शाही थाने में तहरीर दी है। मंसूरगंज के ग्रामीण ने अस्पताल की शिकायत अधिकारियों से की थी। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने गत दिनों जांचकर आख्या सीएमओ को भेजी थी। फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सोमवार को वर्मा केयर हॉस्पिटल के संचालक रणजीत निवासी गौहाना एवं छत्रपाल वर्मा निवासी कस्बा शाही के खिलाफ अनाधिकृत रूप से चिकित्सा व्यवसाय के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने को शाही थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। उल्लेखनीय है डेढ़ माह पूर्व वर्मा केयर हॉस्पिटल लमकन में मंसूरगंज निवासी रामपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने गलत इलाज से मौत का आरोप कर अस्पताल में हंग...