प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पेंशनर कल्याण संस्था की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक पीडब्ल्यूडी डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सभागार में हुई। बैठक में कई जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर प्रयागराज के जिला मंत्री डॉ. वीके मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल में पेंशनरों से आयकर में कटौती की जा रही है। यह कटौती किया जाना उचित नहीं है। जल्द ही प्रांतीय नेतृत्व राज्य सरकार के संज्ञान में इस मामले को लाएगा। इस मौके पर बुद्धि सागर शुक्ला, राम नरेश त्रिपाठी, राजेंद्र तिवारी, राम सहाय वर्मा, हरिश्चंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...