गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शुक्रवार कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की समस्या को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होनें जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वह जिले के सभी विभागों को निर्देशित करें कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के जमा से भुगतान तक की प्रक्रिया समयबद्व कर दे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैश लेश कार्ड हर विभागों मे शत प्रतिशत बनाने के आदेश जारी करें। साथ ही लोक निर्माण विभाग के आहरण वितरण अधिकारी अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग के यहां दर्जनों एप्लीकेशन पेंडिंग हैं। उनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है l इस दौरान अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 15 दिसंबर को नगर निगम में प्रस्तावित पेंशनर्स के धरने में जाकर पेंशनर्स का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन दि...