हमीरपुर, नवम्बर 23 -- हमीरपुर, संवाददाता। चिकित्सा प्रतिपूर्ति की पत्रावली में पचास प्रतिशत धनराशि स्वीकृत किये जाने से परेशान सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर जांच की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि रिश्वत मांगने के प्रकरण में लिपिक को पकड़वाये जाने के बाद उसके साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। मुख्यालय के बंगाली मुहाल निवासी सेवानिवृत्त मुख्य आरक्षी उदय नारायण साहू ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजते हुए बताया कि वह यूरिन ब्लैडर ट्यूमर रोग से पीड़ित है। उसका इलाज मेदांता अस्पताल गुरुग्राम हरियाणा में चल रहा है। जिसमें चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल पास कराने के नाम पर जब वह सीएमओ कार्यालय गया तो वहां के लिपिक ने 21 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिस पर उसने एंट्री करप्शन टीम से शिकायत की। जिसमें कार्यालय के लिपिक प...