बिजनौर, नवम्बर 16 -- महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में व्हाइट कोट सेरेमनी का विशिष्ट आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को चिकित्सा पेशे के आदर्शों एवं दायित्वों की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम जसजीत कौर उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और चिकित्सा सेवा में निष्ठा व संवेदनशीलता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. उर्मिला कार्या ने की। समारोह में उप-प्राचार्य डॉ. तुहिन वशिष्ठ, डॉ. सुनील मलिक, संकाय सदस्य, कार्यालय स्टाफ तथा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। सेरेमनी में छात्रों को सफेद कोट प्रदान किए गए, जिसके बाद ओथे सेरेमनी उप-प्राचार्य डॉ. तुहिन वशिष्ठ द्वारा आयोजित की गई, जिसमे...