धनबाद, सितम्बर 8 -- झरिया वरीय संवाददाता। समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सोमवार को झरिया रिसोर्स सेंटर में में फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सेरेब्रल पाल्सी के बच्चों को फिजियोथेरेपी किया गया। साथ ही उनके अभिभावको का भी कमर दर्द, घुटने का दर्द, फ्रोजन शोल्डर से ग्रसित मरीजों की जांच कर फिजियोथेरेपी चिकित्सा प्रदान किया गया एवं लोगों को फिजियोथेरेपी के टिप्स बताए गए। कुछ बच्चों को रोलेटर जैसी सहायक सामग्री प्रदान किया गया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह ने कहा कि फिजियोथेरेपी एक चिकित्सीय पद्धति है, जिसमें भौतिक साधनों, विभिन्न व्यायाम व थेरेपी का उपयोग कर असाध्य बीमारियों का निदान किया जाता है । झरिया रिसोर्स सेंटर में दिव्यांग बच्चों के लिए नियमित फिजियोथेरेपी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा ...