रामगढ़, जुलाई 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक राम ने शनिवार को डाड़ी और रेलीगढ़ा पूर्वी पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सहिया को पंचायत में बरसात को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया। चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा रेलीगढ़ा पूर्वी उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन काफी जर्जर हो गया है। इसकी जानकारी वे डीसी और डीडीसी को देंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मैनेजर विजय कुमार, मुखिया लता सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...