सीवान, मई 6 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. श्री निवास प्रसाद थे। वहीं सीएचओ व एएनएम प्रीति कुमारी, किरण कुमारी, अंशू किरण व अब अर्चना कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगत अतिथि को स्वागत किया। इस दौरान सीएस डॉ. श्री प्रसाद ने कहा कि सरकारी सेवा में आना जाना लगा रहता है। डॉ. अभय कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बढ़िया से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। इनकी जितनी तारिफ की जाय कम है। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार से अपे...