मधेपुरा, जून 12 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक शुरू कर दी है। सीएस ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा इमरजेंसी, ओपीडी, आईपीडी में चिकित्सकों ने ड्यूटी के दौरान कितने मरीजों का इलाज किए इसकी जानकारी समीक्षा बैठक में ली जाएगी। उन्होंने जारी पत्र में कहा है कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रत्येक बुधवार को दिन के 11बजे सदर अस्पताल के जिला कमांड कंट्रोल सेंटर में आयोजित किया जाएगा। बैठक में सदर अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थित अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा है कि बैठक में मरीजों की देखभाल और गुणवत्ता बढ़ाने पर भी चर्चा क...