समस्तीपुर, अगस्त 13 -- समस्तीपुर। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में मंगलवार को डीएमसीएच के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा एक दिवसीय मेंटरिंग विजिट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सहयोग से चलाया गया। टीम ने लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, एसएनसीयू, पीकू और वार्डों का दौरा कर वहां की सेवाओं की समीक्षा की। साथ ही, विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय दस्तावेजों जैसे रेफरल फॉर्म, केस शीट, सी-सेक्शन ऑडिट, प्रि्क्रिरप्शन रिकॉर्ड आदि का भी मूल्यांकन किया। अस्पताल पहुंचने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, अस्पताल प्रबंधक सन्नी दयाल एवं अस्पताल के सभी चिकित्सक द्वारा मेंटरिंग टीम का औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद टीम ने अस्पताल के चिकित्सक...