नई दिल्ली, मई 29 -- साधारण परिवार में जन्मे डॉक्टर अमित दास यानी डॉ. ए.के. दास अपनी सेवा भाव और बेहतर चिकित्सा के लिए जाने जाते हैं। उनके परिवार में इससे पहले कोई भी चिकित्सा के क्षेत्र में नहीं था लेकिन डॉक्टर ए.के. दास ने अपना संपूर्ण जीवन चिकित्सा एवं जनसेवा में समर्पित कर दिया है। और इसी विचार को पूरा करता है श्री हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर। बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में स्थित श्री हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समर्पण का एक जीवंत उदाहरण है। इस संस्था के पीछे जो दो नाम हैं, वे हैं - डॉ. अमित कुमार दस (Consultant Physician, Internal Medicine Specialist) और उनकी पत्नी डॉ. ज्योति (Gynecologist & Obstetrician)। इन दोनों चिकित्सकों की यात्रा केवल पेशेवर उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को ...