किशनगंज, फरवरी 28 -- चिकित्सा कैंप: इलाज के साथ निशुल्क दवा का किया वितरणदिघलबैंक, एक संवाददाता । भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों तथा पालतु पशुओं के लिए मंगलवार को एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी 12 वीं बटालियन की कंचनबारी कंपनी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंचनबारी में आयोजित किया गया। मंगलवार को आयोजित इस नि:शुल्क मेडिकल शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी सह सहायक कमांडेंट कनन हरिदास ने सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों से आये कुल 106 महिला,पुरुष एवं बच्चों का स्वास्थ्य जांच करते हुए नि:शुल्क दवाई वितरण किया। जबकि इस दौरान वरीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार ने सीमावर्ती पशुपालकों के कुल 195 पशुओं का नि:शुल्क ईलाज करते हुए दवाई वितरित किया । शिविर क...