हापुड़, दिसम्बर 15 -- इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान के अंतर्गत इंद्रप्रस्थ नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण, स्वागत और विदाई समारोह आयोजित हुआ। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ.विकास अग्रवाल ने कहा कि नर्स का कार्य विषम परिस्थिति में सेवा करना है। वह समर्पण के साथ सेवा करते हैं। पदाधिकारी दीपक बाबू ने कहा कि समाज में नर्स का विशेष स्थान है। वह अपने कार्यों से रोगियों को संतुष्टि प्रदान करते हैं। पदाधिकारी डॉ.विपिन गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स की विशेष भूमिका होती है। संस्थान के निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि नर्सिंग आजीविका के साथ समाजसेवा का क्षेत्र है। समयबद्धता के साथ अनुशासित रहते हुए व्यक्ति सेवा से लेकर राष्ट्र सेवा नर्सिंग है। नर्सिंग प्राचार्य इग्नेश मैस्सी ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र में शपथ का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में जीएनएम प...