काशीपुर, सितम्बर 24 -- काशीपुर। पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र भेजकर चिकित्सा अवकाश स्वीकृत करने व कार्यभार ग्रहण कराने की गुहार लगाई है। स्कूल प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि उनके द्वारा दो जुलाई 2025 को आकस्मिक अवकाश लिया गया था, जो प्रबंधक द्वारा स्वीकृत किया गया था। कहा कि वह 3 जुलाई से अस्वस्थ हो गए थे। 3 से 13 जुलाई तक का चिकित्सा अवकाश लिया गया। जिसे प्रबंधक के कार्यालय में भेजा गया। कौशिक ने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ। उन्होंने 14 जुलाई से अपने चिकित्सा अवकाश को निरंतर आगे बढ़ाया। कहा कि चिकित्सा अवकाश अवधि के दौरान प्रबंधक द्वारा उनको 16 जुलाई 2025 को निलंबित भी किया गया था। प्रधानाचार्य ने कार्यभार ग्रहण कराने व चिकित्सा अवकाश स्...