पलामू, जनवरी 22 -- मेदिनीनगर। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना अंतर्गत मरीजों को चिकित्सा अनुदान की अनुशंसा के पूर्व भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के झारखंड अंतर्गत निदेशक प्रमुख डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने निर्देशित किया है कि सिविल सर्जन स्वयं अथवा नामित पदाधिकारी के माध्यम से इस योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन से संबंधित मरीज का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। सीएचसी प्रभारी और चिकित्सकों से भी सत्यापन कराना है। चिकित्सा करने वाले सूचीबद्ध अस्पताल से प्राप्त प्राक्कलन को संबंधित अस्पताल से सत्यापन के उपरांत ही मरीज के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...