बरेली, जुलाई 10 -- फोटो संख्या 03 मीरगंज। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर ने गुरुवार को समसपुर गांव का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का पर्यवेक्षण किया। निरीक्षण में अधीक्षक को कई स्थानों पर गंदगी मिली। अधीक्षक ने प्रधान आनंद मोहन एवं सचिव को गांव में नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। अधीक्षक ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने घर घर जाकर ग्रामीणों को संचारी अभियान एवं दस्तक अभियान के बारे में जागरूक कर अपने घरों के आसपास सफाई रखने को प्रेरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पुनीत सक्सेना, प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...