फिरोजाबाद, जुलाई 31 -- शहर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासन की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। गुरुवार को रहना रोड स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दोपहर के समय न तो चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थीं और न फार्मासिस्ट। अस्पताल को स्टाफ नर्स एवं नर्स मैनेजर संचालित कर रहा था। दोपहर लगभग डेढ़ बजे रहना रोड स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्राची गुप्ता ड्यूटी पर नहीं थी। जबकि फार्मासिस्ट लंच लेने के लिए गए थे। अस्पताल में स्टाफ नर्स जिसने अपना नाम सुमन बताया, उसका कहना था कि उन्हें नहीं मालूम डॉक्टर कहां गई हैं। मुख्यालय पर मीटिंग में जाने की बात भी कही। अस्पताल में इस दौरान कई मरीजों को इलाज न मिलने के कारण मायूस होकर...