शाहजहांपुर, दिसम्बर 10 -- एएफपी-एफआर-वीपीडी सर्विलेंस की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ़ आकांक्षा यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पांच बीमारियों की सर्विलेंस के बारे में सभी चिकित्सा अधिकारियों को बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया। एकाएक लुंज-पुज (एएफपी) के बारे में बताया कि पिछले छह माह के दौरान 15 वर्ष तक का कोई बच्चा जिसका कोई भी अंग किसी भी कारण से अचानक लुुंज व कमजोर पड गया हो उसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर भर का तुरन्त अवगत कराये। टीका उत्सव में कांट एवं भावलखेड़ा की उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ पीपी श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ वीरेन्द्र कुमार वर्मा, डीएचईआईओ वीरेन्द्र कुमार शर्मा, आईडीएसपी से जितेंद्र कुमार, यूएनडीपी से शशि बिन्द शुक्ला व अन्य थे।

हिंदी...