रामनगर, अप्रैल 17 -- रामनगर। रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रबंधन समिति की गुरुवार को बैठक हुई। जिसमें स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने को लेकर मंथन किया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सीएमओ डॉ. हरीश पंत, एसडीएम प्रमोद कुमार, सीएमएस डॉ. वीके टम्टा आदि बैठक में मौजूद रहे। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा कर नौ प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए मरीजों को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर देने का संकल्प लिया। विधायक बिष्ट ने बताया कि एक अप्रैल से अस्पताल को सरकार ने अपने नियंत्रण में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...