कोटद्वार, नवम्बर 27 -- गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन ने गोल्डन कार्ड पर चिकित्सालय की समस्त जांच नि:शुल्क करवाने की मांग की है। कहा कि शासन-प्रशासन को इसके लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को चिकित्सालय प्रमुख अधीक्षक डा. विजय सिंह से वार्ता की। संगठन के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में राजकीय बेस चिकित्सालय में पेशनधारकों को गोल्डन कार्ड पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। जिसके कारण पेशनधारकों को बिलों का नगद भुगतान करना पड़ रहा है। इस पर प्रमुख चिकित्साधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत करवाया कि प्रशासन के नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब गोल्डनकार्ड धारकों को सीटी स्कैन, एमआरआई का भुगतान प्रतिपूर्ति के रूप में वापस मिलेगा। पर्ची काउंटर ...