सुल्तानपुर, अगस्त 9 -- कादीपुर, संवाददाता । मारपीट के मामले में मेडिकल करने से नाराज आरोपी द्वारा चिकित्साधिकारी को मोबाइल पर मारने की धमकी दी गई है। जिस पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर लिया है। सीएचसी कादीपुर में डॉ. मिथिलेश चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि छह अगस्त को दोपहर के समय उनके मोबाइल पर फोन आया कि तुमने विकास कुमार का मेडिकल क्यों किया। उन्होंने कहा कि चिकित्साधिकारी के पद पर रहने के कारण थाने से मजरूबी चिठ्ठी आने पर मेडिकल करना हमारी ड्यूटी है। उधर से फोन पर मारने पीटने की धमकी दी गई। मोबाइल के कॉलर ट्यून पर ऋतिक मिश्र लिखकर आया था। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि चिकित्साधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने ऋतिक मिश्र के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...