फिरोजाबाद, फरवरी 11 -- मेडिकल कालेज में कार्यरत महिला कर्मचारी को एक युवक आते जाते परेशान करता है। उसे रिश्वत के मामले में फंसाने की धमकी देता है। जिससे महिला कर्मी परेशान है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अम्बेडकर पार्क सैलई रोड निवासी नीरज प्रसाद पत्नी संजय कुमार मेडिकल कालेज के 100 शैया अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उसे एक युवक आते जाते परेशान करता है। युवक उसे देखकर 100 शैया अस्पताल के आसपास एव अस्पताल पहुंचने से पहले मंदिर के आसपास एवं चौराहे पर उसे देखकर अलग-अलग वाहनों से उसका पीछा करता है। आरोपी अभद्र टिप्पणी करता है। उसे अलग-अलग नम्बरों से पुलिस बनकर मैसेज करता है। आरोपी अपनी बात मनवाने के लिए जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करता है। आरोप है कि महिला 31 जनवरी की रात ड्यूटी पर 100 शैया अस्पताल में चाय पीने के लिए कैन...