महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन सभागार में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेंद्र मीना ने चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक कार्य और पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र से मिठौरा पीएचसी में तैनात एमडी आयुष डॉ. अनीता त्रिपाठी, जिला अस्पताल की गाइनोलॉजिस्ट डॉ. अन्वेशिका श्रीवास्तव को महिला स्वास्थ्य और सुरक्षित मातृत्व सेवाओं में योगदान के लिए सराहा गया। डॉ. अन्वेशिका ने एक महिला के तीन स्वस्थ बच्चों का प्रसव कराया था। स्टाफ नर्स रीना सिंह, बचिता मौर्या और स्नेहलता यादव को मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कि...