सुल्तानपुर, सितम्बर 26 -- सुलतानपुर, संवाददाता । चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड के दूसरे विवेचक श्रीराम पाण्डेय ने गिरफ्तारी वारंट पर एडीजे संतोष कुमार की कोर्ट में हाजिरी लगाई। बचाव पक्ष के वकील अयूब उल्ला खान ने विवेचक से देर शाम तक करीब तीन घण्टे जिरह की। जिसमें घटना से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य कोर्ट के सामने आए और बरामद बैग पेश नहीं करने की बात सामने आई। पीड़ित पक्ष के वकील सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में 23 सितंबर 2023 की शाम हुए हत्याकांड में नरायनपुर निवासी आरोपी अजय नारायण सिंह और उसका ड्राइवर दीपक सिंह आरोपी हैं। कोर्ट ने 29 सितम्बर को फिर सुनवाई नियत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...