सुल्तानपुर, जुलाई 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता 10 माह पूर्व शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में हुए चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में बुधवार को विवेचक श्रीराम पाण्डेय कोर्ट में गवाही के लिए हाजिर हुए। पीड़ित पक्ष के वकील संतोष पांडेय ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त सामान कोर्ट नहीं लाया गया। न्यायाधीश संतोष कुमार ने माल मुकदमा तलब करते हुए 21 जुलाई को फिर सुनवाई नियत की है। उधर, चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में कोर्ट के वारंट और फरारी की घोषणा के बावजूद हाजिर नहीं हुए मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह पर विवेचक श्रीराम पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने छह अक्टूबर 2023 को कोर्ट की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी के वकील अयूब उल्ला खान ने बताया कि इस मामले में इंस्पेक्टर श्रीराम पांडेय को कोर्ट ने गवाही में तलब कर 21 जुलाई को सुनवाई नियत की है।...