सुल्तानपुर, अप्रैल 10 -- सुलतानपुर, संवाददाता शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड के आरोपी रहे जगदीश नारायण सिंह की मृत्यु रिपोर्ट पुलिस ने एडीजे संतोष कुमार की कोर्ट में गुरुवार को दाखिल की। बचाव पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा की सूचना पर कोर्ट ने पुलिस से मृत्यु रिपोर्ट तलब की थी। पीड़ित पक्ष के वकील सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट ने शेष साक्ष्य के लिए 17 अप्रैल की तारीख नियत की है। 23 सितंबर 2023 की शाम हुए हत्याकांड में चार लोग आरोपी बनाए गए थे जिनमें बीते साल विजय नारायण सिंह की हत्या हो गई थी। जबकि बीते माह जगदीश नारायण सिंह की स्वाभाविक मौत हो गई। मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह व उसके ड्राइवर दीपक सिंह पर सामान्य आशय से चिकित्सक की हत्या, आपराधिक षड़यंत्र और दहशत फैलाने के आरोपों में मुकदमा विचाराधीन है।...