सुल्तानपुर, मई 19 -- सुलतानपुर। चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में अपर सेशन जज संतोष कुमार ने पंचनामा के गवाह दरोगा नियाजी हुसैन का बयान सोमवार को दर्ज किया। पीड़ित पक्ष के वकील संतोष पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट ने 27 मई की तारीख दारोगा से जिरह के लिए नियत की है। 23 सितंबर 2023 की शाम शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में हुए चर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह और उसके ड्राइवर दीपक सिंह पर हत्या, आपराधिक षडयंत्र और दहशत फैलाने के आरोपों में मुकदमा जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...