वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी। महमूरगंज के शील नगर निवासी डॉ. सुबोध कुमार की तहरीर पर उनके बड़े भाई मनीष के खिलाफ भेलूपुर थाने में मारपीट का केस दर्ज किया गया है। सुबोध कुमार ने बताया कि उनकी क्लिनिक पर गत शनिवार को एक मरीज आया था, जिसको मनीष ने गाली गलौज कर के भगा दिया। विरोध पर गाली गलौज करते हुए उन्हें भी घर से भाग जाने की धमकी देते हुए मारपीट कर सिर फोड़ दिया। बीते 20 अक्तूबर को भी आरोपी ने उनकी पत्नी को मारापीटा। इस दौरान दो माह के बच्चे को भी चोटें आईं। भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो डीसीपी काशी जोन से शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर पुलिस ने अब केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...