लखीसराय, अगस्त 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्वास्थ्य समिति पटना मुंगेर प्रमंडलीय एवं जिला प्रशासन के साथ स्थानीय स्वास्थ्य विभाग लाख प्रयास के बावजूद सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक का बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने में सफल नहीं हो पाया है। हालांकि डीएस डॉ राकेश कुमार सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक बायोमेट्रिक अटेंडेंस नियमित रूप से बना रहे हैं। जबकि सदर अस्पताल में तैनात लगभग 100 से अधिक संख्या में महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से बायोमेट्रिक अटेंडेंस बना रहे हैं। नियमित रूप से बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी अब सदर अस्पताल प्रबंधन पर अटेंडेंस व्यवस्था को लेकर दोहरी नीति का आरोप लगाने लगे हैं। ---- अन्य कर्मी भी जता चुके हैं नाराजगी: चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने मौखिक रूप से अटेंडेंस...