अंबेडकर नगर, जुलाई 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। चिकित्सक पर प्राणघातक हमला कर फिरौती मांगने के तीनों आरोपितों की जमानत अर्जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता कौशिक ने खारिज कर दी। मामला पखवारा भर पूर्व टांडा कोतवाली क्षेत्र का है। रानीगंज में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक की क्लीनिक चलाने वाले साधन मण्डल को 27 जून की रात को चार पहिया वाहन में बैठाकर अगवा कर लिया गया था। चिकित्सक के साथ मारपीट करने के साथ एक लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। अगवा करने वालों ने उसके पैसे से फोन-पे के माध्यम से वाहन में पेट्रोल भी भरवाया था। किसी तरह चिकित्सक अगवाकर्ताओं के चंगुल से जान बचाकर भाग गया और कोतवाली में तहरीर दी। सत्र न्यायालय में अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के अछोरा निवासी पवन कुमार पुत्र सत्यनाम एवं मुकेश कुमार पुत्र मोहनलाल तथा पूरे पाटनदीन ...