नोएडा, जुलाई 8 -- - 27 वर्ष पूर्व तीन माह तक क्लीनिक में वार्ड आया के रूप में आरोपी महिला ने किया था कार्य - नौकरी छोड़ने के 13 वर्ष खुद को चिकित्सक की पत्नी और बच्चे की मां होने का किया दावा - नोटिस भिजवाकर अपना और कथित बच्चे के भरण-पोषण के नाम पर कर रही थी ब्लैकमेल नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा स्थित प्रकाश अस्पताल के प्रबंध निदेशक और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. वीएस चौहान को ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में सेक्टर-24 थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को भेज दिया। पीड़ित चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-12 स्थित उनके क्लीनिक में अक्तूबर 1998 में माया नामक महिला ने वार्ड आया के पद पर नौकरी प्राप्त की। 21 दिसंबर 1998 तक उसने काम किया। इसके बाद बिना सूचना दिए...