बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- कस्बे के मौहल्ला वैश्यान निवासी शिल्पी गर्ग ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि अलीगढ़ के चिकित्सक के यहां उसका उपचार चल रहा है। 21 अक्टूबर को चिकित्सक से अपॉइंटमेंट लेने के लिए उसके पास मोबाइल नंबर मौजूद न होने पर गूगल से सर्च कर नंबर मिला। नंबर डायल करने पर नंबर नहीं मिला। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। जिसमें कॉलर ने नंबर शीघ्र लगाने की बात कहते हुए फार्म भरने की औपचारिक पूछी व दस रुपए शुल्क ऑनलाइन करने की बात कही। शिल्पी ने दस रुपए ऑनलाइन पेमेंट किया। उसके दो दिन बाद 23 अक्टूबर को खाते से विभिन्न ट्रांजेक्शन में 117599 रूपए निकाल लिए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी फोन नंबर कॉलर के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...