मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर से आए नर्सिंग प्रशिक्षु छात्र छात्राओं का दल शुक्रवार को तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में पहुंचा, जहां पर शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव की समाधि पर नमन किया। प्रशिक्षुओं ने स्मृति गैलरी में फटे पुराने कपडे, छडी, खडाऊ को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। श्री शुकदेव पीठ पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि जीवन की सुरक्षा में चिकित्सा कर्मियों का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक स्वस्थ समाज और राष्ट्र के रचनाकार होते हैं। भारतीय जीवन में चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। सच्चाई, ईमानदारी, पवित्र आचरण, कर्तव्यनिष्ठा, परमार्थ और पुरुषार्थ रूपी सद्गुण किसी भी व्यक्ति को महान बनाते हैं। कथा वाचक अचल कृष्ण शास्त्री ने शुकतीर्थ के इतिहास व...