बलरामपुर, अप्रैल 22 -- निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएचडब्लू अनुरुद्ध कुमार, एसटीएस महेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ सहायक पीयूष कुमार सक्सेना, चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता पाण्डेय व डॉ आकांक्षा सिंह अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों का वेतन रोक का निर्देश पचपेड़वा सीएचसी अधीक्षक दिया। निरीक्षण के समय ते 174 ओपीडी हुई थी। सीएचसी पर आठ गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया गया था। भर्ती मरीजों की संख्या 10 पाई गई। वहीं पैथालॉजी में 21 सैंपल की जांच होनी मिली। सीएमओ ने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। सीएमओ ने हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के टीकाकरण का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दि...