लखीसराय, अगस्त 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी को लेकर मनमानी व लापरवाही अब नहीं चलेगी। चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी को अब निर्धारित समय के अनुसार अस्पताल में ड्यूटी या फिर ड्यूटी नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जिसका स्पष्ट संकेत अस्पताल प्रबंधन ने निर्धारित समय से विलंब से अस्पताल पहुंचने वाले एक साथ 14 चिकित्सक समेत 15 स्वास्थ्य कर्मी से स्पष्टीकरण का नोटिश थमा कर दे दिया है। डीएस डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया निर्धारित ओपीडी के समय से 40 मिनट अधिक विलंब से पहुंचने वाले 14 चिकित्सक एवं एक फिजियोथेरेपिस्ट को शुक्रवार को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मी से 24 घंटे के अंदर संतोषप्रद जवाब मांगा गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही व...