जामताड़ा, सितम्बर 10 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। मौके पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के सिंह ने बताया कि बीते दिनों ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. अर्नव चक्रवर्ती और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई थी। इस मामले में पीड़ित चिकित्सक की लिखित शिकायत पर नारायणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन अब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होने कहा कि प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो गुरुवार और शुक्रवार को पूरे जिल...