दरभंगा, सितम्बर 8 -- केवटी। पचाढ़ी पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में एलूमनी डाॅक्टरों द्वारा आयोजित फ्री चिकित्सा शिविर में सैकड़ों बच्चों और नवोदय कर्मियों ने अपना इलाज कराये। इसमें कई तरह के निःशुल्क जांच तथा दवाइयों का वितरण किया गया। प्राचार्य विजय कुमार झा ने बताया कि अध्ययनरत बच्चों को अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इनसबों से प्रेरणा मिली। फ्री चिकित्सा शिविर में गैस्ट्रो के डाॅ हिमांशु शेखर, पैथोलोजिस्ट डाॅ कुणाल कौशल,अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ सलीम,दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ दिलीप कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ,पेडियाट्रिक मामलों के डाॅ राजीव रंजन व डाॅ अरसद करीम, डाॅ राकेश कुमार, सहयोगी अलुमनाई डाॅ सौरभ कुमार झा, डाॅ प्रतीक, डाॅ मोनू कुमार सिंह, डाॅ ज्ञानप्रकाश ने बच्चों व स्टाफ का इलाज किया।डाॅ तिलक राणा और डाॅ चन्दन राणा ने भी अपनी भूमिका...