लातेहार, मई 6 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरदौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक प्रतिनियुक्त रहने के बावजूद चिकित्सक अनुपस्थिति लगातार बनी हुई है। अस्पताल भवन पर अक्सर ताला लटका रहता है, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हैं। विभागीय लापरवाही का खामियाजा दर्जनों गांवों के लोगों को उठाना पड़ रहा है। मरीजों को मामूली इलाज के लिए भी 15 से 20 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है। अस्पताल में नर्स और लैब टेक्नीशियन के भरोसे सीमित सेवाएं दी जा रही हैं, लेकिन डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण गंभीर मरीज वहां जाना भी उचित नहीं समझते। सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर बरदौनी पीएचसी का निर्माण कराया, लेकिन बिजली की मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। इससे न केवल टीकाकरण और दवा भंडारण बाधित है। बल्कि इमरजेंसी सेवाएं भी ...