सहारनपुर, अगस्त 14 -- जिला अस्पताल में बुधवार को उस समय हल्का हंगामा हो गया जब एक स्टाफ नर्स ने एक चिकित्सक पर धमकाने का आरोप लगा दिया। यह घटना ओपीडी के दौरान हुई, जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिससे वहां मौजूद मरीज और तीमारदार भी असमंजस में पड़ गए। जानकारी के अनुसार, विवाद के चलते स्टाफ नर्स ने डॉक्टर पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया। स्थिति बिगड़ती देख अन्य कर्मचारियों और वरिष्ठ स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। हालांकि, घटना ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े किए हैं। जिला अस्पताल सीएमएस डॉ सुधा ने बताया कि चिकित्सक व स्टाफ नर्स के बीच कुछ मामला हुआ था, हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया। ------ 0-भर्ती मरीज ने लगाया एक्स-रे ना होने का आरोप सहा...