संभल, सितम्बर 10 -- कोतवाली के मुंसिफ रोड पर मंगलवार रात मासूम का इलाज करने आए पिता ने हंगामा कर दिया। उसने चिकित्सा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। मोहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी दिलशाद मंगलवार की दोपहर रोड स्थित एक अस्पताल में अपने मासूम बच्चे का इलाज कराने आया था। इलाज के दौरान मासूम की हालत बिगड़ने लगी। उसने कंपाउंड को अवगत कराया। आरोप है कि मशीन में रखे बालक को जब कंपाउंडर ने देखा तो उसे करंट लगा। शिकायत करने पर चिकित्सक व कंपाउंडर ने दिलशाद के साथ अभद्रता की। इस दौरान वह हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस पुलिस के आने पर मासूम को मशीन से निकलकर दिलशाद को सौंपा गया। जबकि चिकित्सक ने दिलशाद के आरोपों में निराधार बताया है। उसका कहना है की बच्चे का पिता भी वजह हंगामा कर रहा था ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...