पीलीभीत, जुलाई 11 -- मृतक के भाई ने सुनगढ़ी पुलिस और सीएमओ को पत्र देकर दी चेतावनी शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई युवक की मौत का मामला पीलीभीत,संवाददाता। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत के मामले में परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर विधानसभा के सामने परिवार समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मृतक के भाई ने सीएमओ और सुनगढ़ी पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम चांट फिरोजपुर निवासी रामू पुत्र प्रेमराज ने सीएमओ को और सुनगढ़ी पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि चार जुलाई को उनका भाई विष्णु सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसके बाद उसने भाई को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर चिकित्सक ने उससे हालत गंभीर बताते हुए 1.35 लाख रुपये जमा करवा लिए। आर...