एटा, अप्रैल 7 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को सुबह से ही प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दिव्यांगों की भीड़ लगना शुरू हो गई। सुबह दस बजे अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद दिव्यांग बोर्ड में प्रमाण पत्र बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकी। सोमवार को सुबह से दोपहर तक दिव्यांग सीएमओ कार्यालय से मेडिकल कालेज, मेडिकल कालेज से सीएमओ कार्यालय चक्कर काटते रहे। दिव्यांग बोर्ड में प्रमाण पत्र बनवाने आये हड्डी संबंधी दिव्यांगों को जांच के लिए मेडिकल कालेज के अस्थिरोग विभाग में भेजा गया। चिकित्सकों ने दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच करने से इंकार कर दिया। जब तक मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. रजनी पटेल दिव्यांगता जांच के लिए आदेश नहीं देगी। तब तक वह किसी भी तरह की दिव्यांगता जांच नहीं करेंगे। दूसरी ओर दिव्यांग बोर्ड में शामिल एसीएमओ डा.राममोहन त...