बलरामपुर, फरवरी 17 -- समस्या हड्डी के मरीजों की समस्या का समाधान नहीं करा पा रहा अस्पताल प्रशासन, नहीं मिल पा रहा इलाज लोग बोले: मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल में होनी चाहिए आर्थोपेडिक सर्जन की तैनाती बलरामपुर, संवाददाता। संयुक्त जिला चिकित्सालय में आर्थोपेडिक सर्जन के स्थानांतरण हो जाने से मरीजों के सामने संकट खड़ा हो गया है। अस्पताल से हड्डी के मरीज बैरंग वापस लौट रहे हैं। सोमवार को भी करीब 70 से 80 हड्डी के मरीजों को अस्पताल से वापस लौटना पड़ा। अस्पताल प्रशासन भी समस्या का कोई समाधान नहीं कर पा रहा है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द अस्पताल में हड्डी के मरीजों की संख्या को देखते हुए आर्थोपेडिक सर्जन की तैनाती कराई जानी चाहिए, जिससे मरीजों को राहत मिल सके। संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर का प्रमुख अस्पताल है। यहां प्रतिदिन हड्ड...