उन्नाव, मई 22 -- उन्नाव। एसीएमओ डॉ.नरेंद्र सिंह ने अवैध रूप से संचालित दो अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कराया है। एसीएमओ ने बताया कि बीघापुर के निरीक्षण के दौरान जोवल और आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टर नहीं मिले।संचालकों से जब इस बारे में पूछ गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इससे दोनों सेंटरों को बंद करा दिया गया है। संचालक को तीन दिन का समय देकर अभिलेख व डॉक्टर का विवरण लेकर कार्यालय बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...