शामली, दिसम्बर 24 -- लखनऊ से कोर्स करके आए चिकित्सक ने सीएचसी में चिकित्साधीक्षक के पद पर तैनाती दिलाने के नाम पर सीएमओ के लिपिक पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। चिकित्सक ने रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर मुख्यमंत्री से चिकित्सकों के शोषण में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से भी करने की बात कही है। उधर सीएमओ ने चिकित्सक के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जांच कराने की बात कही है। डॉ. विजेन्द्र पूर्व में शामली सीएचसी में तैनात थे। वर्ष 2022 में विभाग की ओर से उन्हें पीजी पाठ्यक्रम अध्ययन हेतु अनुमति प्रदान की गई थी। इसके बाद शासन स्तर से उनका स्थानांतरण सीएचसी झिझाना के अंतर्गत किया गया। पीजी पाठ्यक्रम की अवधि पूर्ण होने पर 16 दिसंबर 2025 को उन्हें लखनऊ से सीएमओ शामल...