गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. गणेश यादव ने रविवार को पांच टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्होंने चरगांवा पीएचसी क्षेत्र के पांचों टीबी मरीजों की हर प्रकार से मदद करने का संकल्प लिया। उन्होंने मरीजों से कहा कि वह नियमित दवा का सेवन करें। निक्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह की दर से जो सहायता राशि उपचाराधीन मरीजों को मिलती है। उसका इस्तेमाल पोषण से भरपूर खानपान जैसे दूध, दही, अंडा, मीट और पनीर आदि खाने में करें। उन्होंने मरीजों को भरोसा दिलाया कि वह भी हर माह उन्हें पोषण पोटली देंगे और समय-समय पर हालचाल लेकर मानसिक संबल भी देते रहेंगे। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी ने बताया कि अगर टीबी की दवा नियमित न चले और पोषण युक्त खानपान न मिले तो मरीज के ठीक होने की राह कठिन हो जाती है। इस मौके पर चिक...