अमरोहा, जून 16 -- इन्वर्टर में पंखे के तार लगाते में करंट लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो नब्ज पकड़ते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन युवक को लेकर घर आ गए और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं लेकिन इसी बीच अचानक आई हिचकी संग युवक की धड़कन भी लौट आई। शरीर में हरकत होने से जिंदा होने की आस में परिजन फिर से उसे अस्पताल ले गए लेकिन जब तक युवक का शरीर दोबारा ठंडा पड़ चुका था। तमाम कोशिश के बावजूद युवक को बचाया नहीं जा सका। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव मानकजूड़ी की है। यहां पर किसान चरन सिंह का परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम उनका करीब 25 वर्षीय बेटा विक्की घर में लगे इन्वर्टर से पंखे के तार ...