सिद्धार्थ, अप्रैल 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक द्वारा रक्त बेचने का मामला सामने आया है। एमसीएच विंग के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में तैनात जूनियर रेजिडेंट (जेआर) ने प्रसव के लिए भर्ती डुमरियागंज क्षेत्र के बहडिलिया गांव की गर्भवती रेशमा के तीमारदारों से छह हजार रुपये में एक यूनिट रक्त बेंचा है। मामला खुलने पर शिकायत हुई, बावजूद कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है। दरअसल, डुमरियागंज क्षेत्र के बहडिलिया गांव निवासी रेशमा (25) पत्नी अलतमस गर्भवती थी। यह अपने मायका बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र के गड़रखा गांव के टोला मोहनकोली में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रही थी। प्रसव पीड़ा होने पर पिता अब्दुल सलाम ने बेटी को अप्रैल माह के पहले सप्ताह में मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भर्ती कराया। इस दौरा...